शताब्दीपुरम को लेकर नगर निगम-जेडीए सख्त
शताब्दीपुरम से शुरू होकर पूरे शहर में होगी ये कार्रवाई
यशभारत की खबर का असर…
आवासीय प्लाटों पर व्यापार को लेकर अब अधिकारियों की पैनी नजर
आवासीय प्लाटों पर व्यावसायिक इमारतें बनने का मामला
जबलपुर,यशभारत। शताब्दीपुरम स्थित जेडीए के ईडल्ब्यूएस आवासीय क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहीं व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर नगर निगम और जबलपुर विकास प्राधिकरण सख्त हो गया है। आवासीय प्लाटों पर व्यापार करने को लेकर व्यावसायिक संचालन करने वालों की लीज के संबंध में उन्हें चिह्नित कर नोटिस जारी कर रहा है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा शताब्दीपुरम में नक्शा के संबंध में ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है जो आवासीय प्लाटों पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इसमें नक्शा के हिसाब से भवन बना है कि नहीं इसकी चैकिंग की जाएगी। जानकारी के अनुसार जेडीए की ये कार्रवाई अब शताब्दीपुरम से शुरू होकर पूरे शहर में चलेगी जिसमें आवासीय क्षेत्रों के भवनों में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वालों पर कार्रवाई की जाना सुुनिश्चित की जाएगी। जिम्मेदारों का कहना है कि जांच के बाद संबंधित व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने वाले की लीज को जेडीए द्वारा निरस्त भी किया जाएगा।
पिछले दो दिन से यशभारत लगातार उठा रहा है मुद्दा
विदित हो कि यशभारत द्वारा पिछले दो दिन से लगातार
किसकी सरपरस्ती में तन रहे आवासीय भूखण्डों पर व्यावसायिक इमारतें के शीर्षक और मिला था आशियाना बनाने करने लगे व्यापार शीर्षक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही है। खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार विभागों को बताया गया था कि किस तरह शताब्दीपुरम में आवासीय क्षेत्रों में लोग व्यापार कर रहे हैं। ००००००००००००००
०००००००००००००