MP DOCTORS ASSOCIATION DAPC DEMAND- जबलपुर में डॉक्टर कल दो घंटे काम नहीं करेंगे: डीएपीसी को लेकर आज सांकेतिक धरना

जबलपुर, यशभारत। मप्र डॉक्टर एसोसिएशन के आव्हान पर डीएपीसी की मांग को लेकर डॉक्टरों ने आज से सांकेतिक हड़ताल शुरु कर दी है। हड़ताल के पहले चरण में आज से जिला चिकित्सालय, एल्गिन, सिविल अस्पताल रांझी व ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेंटरों मेंभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन शुरु कर दिया है। दोपहर 12 बजे सभी डॉक्टर जिला अस्पताल में एकत्रित हुए। डॉक्टरों द्वारा आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएपीसी की मांग की है। मंगलवार को सभी डॉक्टर दो घंटे काम बंद रखेंगे इसके बाद यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 3 मई से काम बंद कर दिया जाएगा। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल, रांझी सिविल अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक अस्पतालों में भी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।
ALSO REED- जबलपुर में कपिल सिब्बल का बयान: मुझे सिर्फ संविधान से लगन, किसी से डरता नहीं हूं और न कभी डरूंगा