मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की एंट्री से चिंता बढ़ गई है। विदेश से इंदौर आए एक हजार लोगों की जांच में 2.6% पॉजिटिव मिले हैं। इन 26 पॉजिटिव में से आठ में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इससे पता चलता है कि हर चौथे कोरोना पॉजिटिव में ओमिक्रॉन वैरिएंट है। इनमें दुबई, अमेरिका और तंजानिया से 2-2, ब्रिटेन व घाना से 1-1 लोग आए थे। ये सभी 15 से 20 दिसंबर के बीच विदेश से आए हैं। अभी भी दो हजार लोग ऐसे हैं, जो नवंबर के बाद इंदौर आए हैं, जिनकी जांच नहीं हो पाई है। इनका पता नहीं चल पाया है। इधर, 26 मामलों के आधार पर सिक्वसेंसिंग का रेट देखें तो 30% से भी ज्यादा पॉजिटिविटी रेट मिला है। यानी विदेश से लौटा हर तीसरा संक्रमित व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है।
ओमिक्रॉन के मिले सभी मरीज युवा हैं। उनकी उम्र 26 से 33 साल के बीच है। मरीजों में सिर्फ एक महिला है। अभी दो मरीज भर्ती हैं। सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। अमेरिका से आए युवक को बूस्टर डोज भी लगा है। ओमिक्रॉन की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रही है