MP उपचुनाव वोटिंग :खरगोन में चुनाव ड्यूटी कर रहे टीचर की हार्ट अटैक से मौत, बैतूल सांसद की गाड़ी का कटा चालान, 31% से ज्यादा वोटिंग
मध्यप्रदेश में शनिवार काे खंडवा लोकसभा चुनाव और विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। खरगोन में चुनाव ड्यूटी में लगे एक टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं खंडवा में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके की गाड़ी का 1500 रुपए का चालान काटा गया। गाड़ी में सांसद नहीं थी, लेकिन उनका स्टाफ हूटर बजा कर जा रहा था। आचार संहिता के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई है।
रैगांव में 11 बजे तक 33% , पृथ्वीपुर में 34% से ज्यादा मतदान हुआ है। खंडवा में 26% और जोबट में 28% वोटिंग हो चुकी है। वहीं खंडवा लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने चार जगहों पर मतदान का बहिष्कार किया है। खंडवा- बुरहानपुर में 10 जगहों पर ईवीएम खराब भी हुई हैं।
दोपहर 12:30 बजे: अब तक वोटिंग के दौरान चारों सीटों पर 13 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट बदली गई है। सबसे ज्यादा पांच बैलेट यूनिट पृथ्वीपुर में बदला गया है। इसके बाद खंडवा के पंधाना में चार बैलेट यूनिट बदली गई है।