जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर किसानों के लिए सबसे जरूरी खबरः गेहूं उपार्जन कैसे और क्या करना होगा जाने यहां पर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2024 03 15 at 07.53.49

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने किसानों के लिए गेहूं उपार्जन से जुड़ी कुछ अहम जानकारी साझा की है। कब से गेहूं उपार्जन होगा और किसानों को क्या-क्या करना होगा इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

 

गेंहूँ उपार्जन – महत्वपूर्ण सूचना (दिनांक 15.03.2024)
1. जिले में 125 रुपये बोनस के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (2400 प्रति क्विंटल) पर गेंहूँ की ख़रीदी दिनांक 29.03.2024 से प्रारंभ हो रही है।
2. किसान द्वारा अपनी सुविधानुसार उपार्जन केन्द्र, विक्रय दिनांक और समय का चयन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
3. बिना स्लॉट बुकिंग किए उपार्जन केन्द्र अथवा उपार्जन केन्द्र परिसर में गेंहूँ लाना सर्वथा वर्जित होगा।
4. बिना स्लॉट बुकिंग किए उपार्जन केन्द्र पर गेंहूँ लाने वाले किसानों के पंजीयन निरस्त किए जाएँगे और उनसे ख़रीदी नहीं की जायेगी।
5. केवल साफ-सुथरा तथा सूखा non faQ।फ गेंहूँ ही ख़रीदा जाएगा।
6. उपार्जन केन्द्र पर पंखा, छन्ना, ग्रेडिंग मशीन और मॉइस्चर मीटर की व्यवस्था रहेगी।
7. यदि किसान non faQ गेंहूँ उपार्जन केन्द्र पर लाते हैं तो उन्हें स्वयं के खर्चे पर उसे अपग्रेड करना होगा।
8. किसानों को यह सलाह दी जाती है कि वह गेंहूँ की तुलाई करवाकर, पावती प्राप्त कर, गेंहूँ को बोरों में भरने के बाद टैग लगाने की पुष्टि करने के उपरांत ही उपार्जन केन्द्र से प्रस्थान करें। उपार्जन केन्द्र प्रभारी के भरोसे गेंहूँ छोड़कर कदापि ना जाएँ।

Related Articles

Back to top button