जबलपुरमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभांवित हुईं जिले की 2 लाख से अधिक बहनें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की हितग्राहियों के खातों में राशि

मंडला। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को 1576.61 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरण की। इस दौरान जिले की 2 लाख 70 पात्र महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की गई। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम का जिले में सीधा सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में एनआईसी कक्ष मंडला से लाड़ली बहनों ने सहभागिता की।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी, सहायक संचालक रोहित बड़कुल सहित संबंधित उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित होने पर महिला हितग्राहियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि योजना के माध्यम से मिलने वाले पैसों से महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक कदम और बढ़ सकेंगी।

Related Articles

Back to top button