मूंग उपार्जन मामला आखिरी तारीख तक नहीं हुआ 1350 किसानों का सत्यापन

शनिवार को बंद हो जाएगा पोर्टल किसान होंगे परेशान
जबलपुर यश भारत। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी थी वैसे तो जिले में कागजों पर शुरू हो चुकी है। लेकिन वास्तविकता यह है कि जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिए अपने पंजीयन कराए हुए थे उनके पंजीयन भी अभी तक सत्यापित नहीं हुए हैं। जबकि शनिवार को पंजीयन सत्यापन की आखिरी तारीख है, उसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। ऐसे में जो किसान रह जाएंगे उनका सत्यापन नहीं हो पाएगा। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तक जिले में 1358 किसान ऐसे थे जिनके पंजीयन का सत्यापन नहीं हुआ था, जिसमें 3628 खसरे शामिल है, जिसकी कुल भूमि 3005 हैकटेयर होती है।
बढ़ चुकी है तारीख
सत्यापन को लेकर प्रशासन द्वारा पहले एक बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है । उसके बाद भी तहसीलदार और पटवारीयो के द्वारा सत्यापन के कार्य को गंभीरता से नहीं लिया गया और अभी भी बड़ी संख्या में सत्यापन होना बाकी है । जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 793 पंजीयन मझौली तहसील के हैं। इसके अलावा शाहपुरा के 223 पाटन के 162 पनागर के 159 और अधारताल के 21 किसान ऐसे हैं जिनके पंजीनों का सत्यापन नहीं हुआ है।