जबलपुर यश भारत।अधिवक्ताओं से आज दोपहर सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था जिसके उपरांत मामला ओमती थाने तक पहुंचा। वकीलों की शिकायत पर ओमती थाना प्रभारी द्वारा सरबजीत सिंह मोखा पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया परंतु शाम होते ही कहानी में एक नया मोड़ आ गया जब सरबजीत सिंह मोखा अपने पुत्र के साथ ओमती थाने पहुंचे और उन्होंने भी अपना पक्ष थाना प्रभारी के सामने रखा जिसके बाद सरबजीत सिंह मोखा व उनके पुत्र की शिकायत को थाना प्रभारी द्वारा लिया गया ।मामले को लेकर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत सामने आई है और पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।