जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में कोरोना तैयारियों की मॉकडिल: मेडिकल में डॉक्टर-अधिकारियों ने कोरोना वार्डों का लिया जायजा, तैयारियों की गई समीक्षा


जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में सुबह-सुबह डॉक्टर और अधिकारियों की एक टीम ने कोरोना वार्डों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारी-डॉक्टरों के अचानक निरीक्षण से वार्डों में गहमा गहमी मच गई। कुछ देर बाद पता चला कि कोरोना की खबरों को लेकर डॉक्टर-अधिकारियों ने मॉकडिल की है। मॉकडिल प्रभारी डॉक्टर रवीन्द्र विश्नोई ने बताया कि डीन गीता गोईन, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मी संगोतिया सहित अन्य के मार्गदर्शन में कोरोना की मॉकडिल की गई। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट, केजुल्टी, पेइंग वार्ड सहित कोरोना सेम्पल वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोरोना संबंधी तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ की गई, कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल के पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं, प्रतिमिनिट 1500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है।