जबलपुर
सुबह सुबह जेल में भिड़े बदमाश , हुई जमकर मारपीट
जबलपुर यश भारत।नेता जी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय जेल के अंदर गंभीर मामलों में कैद दो कुख्यात बदमाशों के बीच सोमवार सुबह करीब 9-10 बजे झड़प हो गई। जिसमें एक ने दूसरे के साथ मारपीट करते हुये किसी धारदात वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार सुबह करीब 9-10 बजे गंभीर मामलों में सजा काट रहे संजय सांरग और छोटू चौबे के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। जिसपर संजय सारंग ने छोटू चौबे के साथ झूमाझपटी करते हुये उस पर किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया। जिससे छोटू चौबे को सिर में चोट आयी है। जेल प्रबंधन ने सूचना मिलते ही दोनों को अलग कराया और छोटू चौबे को परिसर में स्थित अस्पताल भेजा।