जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मिनी बस पलटी एक दर्जन घायल महिला की हालत गंभीर बोरिया व 14 मील के बीच सड़क दुघर्टना

जबलपुर यशभारत।
कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरिया व 14 मील के बीच एक मिनी बस अचानक पलट जाने से उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकारें मच गई। दुर्घटना में एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है वही एक महिला यात्री को अत्यधिक चोटने के कारण उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
इस दुर्घटना के संबंध में बेलखाडू चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मिनी बस जबलपुर से सवारी भरकर कटंगी की ओर जा रही थी वह जैसे ही बोरिया व 14 मील के बीच पहुंची ही थी कि चालक वाहन से अपना नियंत्रण को बैठा और गाड़ी मार्ग किनारे पलट गई। दुर्घटना की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को निकालने में मदद करते हुए दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि यह दुर्घटना किस कारण से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि कटंगी जबलपुर मार्ग की हालत इतनी अधिक खराब है कि पूरा मार्ग गड्ढो से तब्दील हो गया है इस जर्जर मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और जर्जर मार्ग पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल रवाना किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button