कर्मचारियों की सांठगांठ से मिलर खा रहे मलाई

जबलपुर यश भारत। धान विपणन संघ की, रखरखाव वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का लेकिन मनमर्जी का खेल कर रहे हैं कुछ राइस मिलर और वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी। मामला है कस्टम मिलिंग का जहां अनुबंधित मिलर शासकीय धान लेकर उसकी मिलिंग करते हैं और फिर सरकार को चावल जमा करते हैं जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बांटा जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया में राइस मिलर और वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ सांठगांठ करके नियम विरुद्ध अनुचित लाभ कमा रहे हैं।
यह है पूरा मामला
समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान जोकि एमपीडब्ल्यूएलसी के गोदामों में रखी जाती है उसकी मिलिंग के लिए विपणन संघ रिलीज ऑर्डर जारी करता है। जिसके आधार पर निर्धारित गोदाम से मिलर को एमपीडब्ल्यूएलसी द्वारा धान की डिलीवरी दे दी जाती है। लेकिन कुछ राइस मिलर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ मिलकर मनपसंद धान गोदामों में जाकर ढूढ़ते हैं और उसके बाद उसका आरो कटवाते हैं और फिर धान उठाते हैं। धान की मिलिंग में अच्छी क्वालिटी की धाम लंबे समय से दक्षिण भारत के राज्यों में चोरी छुपे भेजी जा रही है। यह बात किसी से छुपी नहीं है और इस पूरे खेल की शुरुआत की मनपसंद धान की छटाई से शुरू होती है जिसके बाद पूरा खेल खेला जाता है। यदि यह छटाई रोक दी जाए तो पूरी चोरी ही खत्म हो जाएगी।
यह है नियम
नियम अनुसार एमपी वेयरहाउस बिना विपणन संघ की अनुमति के कोई भी गोदाम खोलकर किसी बाहरी व्यक्ति को धान का सैंपल नहीं दिखा सकता, ना ही मनपसंद धान की डिलीवरी दे सकता है। गोदाम सिर्फ रखरखाव के लिए या किसी सरकारी आदेश पर ही खोली जा सकती है। जिसमें बिना अनुमति किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्टॉक देखने या पसंद करने की अनुमति नहीं होती। जिसे इस बात से समझा जा सकता है कि पिछले दिनों विपणन संघ द्वारा धान की नीलामी की गई थी जिसकी टेंडर प्रक्रिया के पहले इच्छुक आवेदकों को विभाग द्वारा अधिकार पत्र दिए गए थे। जिसके माध्यम से उन्होंने सैंपल चेक करे थे। लेकिन वेयरहाउसिंग के कुछ कर्मचारी मिलर के साथ सांठगांठ करके कभी भी गोदाम खुलवा देते हैं जो भी पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।
इनका कहना
हमारी गोदामों में विपणन संघ की धान रखी हुई है वही उसके मालिक हैं हम सिर्फ केयरटेकर हैं बिना विपणन संघ की अनुमति के किसी को भी गोदाम का स्टॉक नहीं दिखाया जाना चाहिए। जो लोग ऐसी गतिविधि कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
संदीप बिसारियारीजनल मैनेजर एमपीडब्ल्यूएलसी
हमारे द्वारा किसी भी राइस मिलर को सैंपल देखने के लिए अधिकार पत्र नहीं किया गया है। जिन राइस मिलर के पास रिलीज ऑर्डर है। उन्हें ही गोदाम में प्रवेश करने दिया जाए। वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन अन्य किसी व्यक्ति को धान का सैंपल और स्टॉक ना दिखाएं। बिना रिलीज ऑर्डर स्टॉक दिखाना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।
रोहित बघेल जिला प्रबंधक विपणन संघ