जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में 3 रुपए कम हुए दूध के दाम,12 सितंबर से ₹63 बिकेगा दूध: कलेक्टर डेयरी संचालकों की बैठक में हुए निर्णय के बाद संचालकों ने तय किया
जबलपुर यश भारत । दूध वृद्धि को लेकर जबलपुर में मचे हाहाकार के बीच आज रविवार को कलेक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 सितंबर से जबलपुर शहर में ₹63 दूध बिकेगा। इस संबंध में डेयरी संचालकों ने कलेक्टर को एक आवेदन दिया जिसमें निवेदन किया गया कि पशु आहार लगातार महंगा हो रहा है इस संबंध में भी कलेक्टर को छल निकालें जिससे डेयरी संचालकों को राहत मिले संचालकों की इस मांग पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विचार कर कुछ रास्ता निकाला जाएगा। मालूम हो कि डेयरी संचालकों ने कुछ दिन पूर्व दूध के रेट ₹66 कर दिए थे जिसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठन के द्वारा विरोध प्रदर्शन कार कलेक्टर को शिकायत सौंपी थी।