मेट्रो चालक परिचालकों से मारपीट : थाने में हंगामा , कार्रवाई की मांग
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के सरस्वती घाट में शाम को मेट्रो चालकों और परिचालकों के साथ हुई मारपीट के बाद हुए बवाल के चलते पीडि़तों ने थाने में शिकायत दर्ज कर, आज हड़ताल पर चले गए।
मेट्रो चालक और परिचालकों की मांग है कि ऑटो चालकों के पास धुुंआधार और भेड़ाघाट का कोई परमिट नहीं है, लेकिन उसके बाद भी वह मेट्रो स्टेंड में रुककर सवारिया ढो रहे है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां देते है।
जानकारी अनुसार पीडि़त नमशिवाय विश्वकर्मा ने बताया कि शाम को वह और दूसरा मेट्रो चालक रोड में बात कर रहे थे, तभी उनका विरोध हुआ। जिसके बाद वह बस लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
लेकिन जैसे ही वह सरस्वती घाट पहुंचे वहां करीब दो दर्जन युवकों ने उन्हें घेर लिया और जमकर मारपीट की। सभी ऑटो चालक थे और थाने में शिकायत करने की बात को लेकर जान से मारने की धमकियां भी दे रहे थे। हड़ताल कर रहे मेट्रो चालक और परिचालकों का कहना है कि तत्काल ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाए।