जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में मेट्रो बस ऑपरेटरों ने शुरू की हड़ताल, सुबह लोग हुए परेशान

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। शहर में चलने वाली मेट्रो बस के पहिए आज सुबह से थमे नजर आए, एक साथ सभी ऑपरेटरों ने वेतन और पीएफ विसंगति को लेकर आगा चैक स्थित डिपो में एकत्रित होकर हड़ताल शुरू कर दी। विरोध प्रदर्शन कर रहे बस ऑपरेटरों का कहना था कि पिछले 5 माह से वेतन देने में लेटलतीफी की जा रही है 1 से 7 तारीख में मिलना वाला वेतन 20 तारीख के बाद भी नहीं हो रहा है। यही हाल भविष्य निधि का है, कंपनी द्वारा कभी पीएफ जमा किया जाता और कभी नहीं।
सुबह से लोग हुए परेशान
अचानक मेट्रो बस की हड़ताल होने से कामकाजी और नौकरीपेशा लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल रोजाना मेट्रो बस में जाने वाले लोगों को ये नहीं पता था कि आज गुरूवार सुबह से ही हड़ताल हो जाएगी। मेट्रो बस को लेकर सुबह से इंतजार करते नजर आए।

आम जनता की दिनचर्या हुई अस्त-व्यस्त
मेट्रो बसों की हड़ताल से इनमें सफर करने वाली आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी। किसी को मेडिकल में भर्ती अपने परिजन को टिफिन देने जाना था तो किसी को अपनी ड्यूटी पर समय पर पहुंचना था, लेकिन बसों के पहिए जाम होने से लोगों को ऑटो रिक्शा में मनमाना किराया देकर सफर करना पड़ा। यदि मेट्रो बसों की यह हड़ताल लंबे वक्त तक जारी रहती है तो आम लोगों पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button