MEDICAL JABALPUR- मेडिकल जबलपुर में 4 साल के बच्चे के सीने से निकाली गई बांस की छड़ी: पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी

जबलपुर, यशभारत। संभाग का सबसे बड़ा नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 4 साल के बच्चे को नया जीवन दिया है। दरअसल कुछ दमोह जिले से एक परिजन अपने 4 साल के बेटे को सीने में तकलीफ को लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे थे। यहां पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टरों ने बच्चे की संपूर्ण जांच कराई तो सीने में बांस की छड़ी होना पाया।
ALSO REED-क्या सच में टप्पू को डेट कर रही हैं बबीता जी?पहली बार मुनमुन दत्ता ने तोड़ी चुप्पी
जिसके बाद डॉक्टर विकेश अग्रवाल, डॉक्टर अक्षय पोल और उनकी टीम द्वारा बच्चे की सफल सर्जरी कर उसके सीने से बांस की छड़ी बाहर निकाली। सर्जरी विभाग के डॉक्टरों का सहयोग डॉक्टर राजपाल सिसोदिया, डॉक्टर राजेश मिश्रा और डॉक्टर आकंक्षा ने दिया।
ALSO REED-Jabalpur News : कार से आए और कालेज छात्र का किया अपहरण, मारपीट कर छोड़ा