कटनीमध्य प्रदेश
महापौर ने 91 पात्र हितग्राहियों को वितरित किए आवासीय पट्टे

कटनी, यशभारत । 2 सितम्बर को प्रात: 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाल भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया एवं नगरीय क्षेत्र के आवासीय भूमि के पट्टों के वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ नगरपालिक निगम कटनी द्वारा प्रात: 9 बजे से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय के सामने स्थित दीनदयाल रसोई केन्द्र के पास प्रसारित किया गया। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने 31 दिसम्बर की स्थिति में नगर निगम सीमा क्षेत्र में जो शासकीय नगर निगमध्विकास प्राधिकरण की भूमि पर निवास कर रहे है ऐसे भूमिहीन आवासहीन जो 31 दिसम्बर की स्थिति में ऐसी भूमि पर काबिज है जो वास्तविक रूप से निवास कर रहे हों ऐसें 91 हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किये गये।
