जबलपुरमध्य प्रदेश

ठगी का मास्टर माइंड बाबा बंगाली जादूगर गिरफ्त में , झाड़ फूंक व नौकरी लगाने के नाम पर 31लाख की ठगी

73e86200 8d70 4fc3 a20d 0eb2903d83b5 1

 

जबलपुर।अधारताल थाना अंतर्गत झाड़-फूंक में नौकरी लगाने के नाम पर 31 लाख की ठगी का मामला सामने आया है । जिसमें ठगी के मास्टर माइंड बाबा बंगाली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। उल्लेखनीय है कि नौकरी लगाने एवं ग्रह दशा को ठीक करने के पूजा पाठ के नाम पर 31 लाख की धोखाधड़ी करने वाले जावेद अली व श्रीमति नफीसा बानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन दिया था जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर संभाग द्वारा की गयी जो जाँच पर प्रथम दृष्टया पाया गया कि जावेद अली झाड़ फूंक पूजा पाठ एवं जादू टोना के नाम पर लियो प्रदीप जैकब से भिन्न भिन्न समय पर छल पूर्वक धोखाधड़ी करके लाखों रूपये प्राप्त किये हैं साथ ही नौकरी लगाने के नाम पर जूनियर क्लर्क में पद स्थापना संबंधी फर्जी प्रमाण पत्र दिया है एवं उसके परिवार को मृत्यु का भय दिखाकर लाखों रूपये प्राप्त किया । इसी प्रकार सुरेन्द्र साहू से भी पूजा पाठ एवं जादू टोना के नाम पर गई ।

जंगल में गड़ा हुआ धन निकालने के नाम पर छल पूर्वक धोखाधड़ी करते हुये जावेद अली के द्वारा अलग अलग समय अंतराल पर सूरज सोनी से जादू टोना में प्रयोग की जाने वाली धातुओं की सामग्री एवं सिक्के बनवाये हैं जो अनावेदक द्वारा अपनी पनि नफीसा बानों के साथ मिलकर छलपूर्वक धोखाधड़ी करते हुये कूटरचित दस्तावेज तैयार किये गये । और इन्हीं दस्तावेजों की दम पर बहुत बड़ी ठगी की गई।

 झाड़-फूंक, पूजा पाठ मंदिर बनवाने के नाम से तथा लोगों को नौकरी दिलाने के नाम से जावेद अली उर्फ बाबा बंगाली जादूगर नाम के 33 वर्षीय युवक ने प्रदीप जैकब एवं सुरेंद्र साहू से 31 लाख की ठगी की है। जिसके बाद मामले की जांच की गई और आरोप सही साबित हुए और आरोपी के खिलाफ अधारताल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है
अखिलेश गौर
सीएसपी गोहलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App