NIA की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे, HUT के 17 सदस्य आरोपी.
मध्य प्रदेश NIA ने को कोर्ट में अपनी चार्जशीट पेश कर दी है। एनआईए ने (हिज्ब-उत-तहरीर) ॥ञ्ज के 17 सदस्यों को आरोपी बनाया है। इनके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियां, धर्मांतरण सहित अन्य कई मामलों के तहत एनआईए ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी ने इस चार्जशीट में ब्लास्ट करने की साजिश और दंगों को लेकर भी जिक्र किया है। चार्जशीट से खुलासा हुआ कि हिंदू नेताओं की भीड़भाड़ वाली जगह और इबादतगाहों पर ब्लास्ट की साजिश थी। चार्जशीट के मुताबिक आतंकियों ने नेताओं की पूरी सूची बना रखी थी, जिसमें टारगेट किलिंग और हर जिले में हत्या, ब्लास्ट करने के लिए जिहादी गैंग भी बनाई गई थी साथ ही आरोपियों ने कैम्प लगाकर कई जगहों पर हथियारों की ट्रेनिंग भी ली थी। गौरतलब है कि ्रञ्जस् और हृढ्ढ्र ने 9 मई को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए भोपाल, छिंदवाड़ा समेत हैदराबाद से ॥ञ्ज के 16 सदस्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें 1 अगस्त को तेलंगाना से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था। 3 महीने के बाद हृढ्ढ्र ने जांच-पड़ताल के बाद चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया है इतना ही नहीं, ॥ञ्ज मामले में धर्मांतरण का भी मामला सामने आया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एटीएस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, साहित्य बरामद किया था। ॥ञ्ज के यह सदस्य युवाओं भड़काने का काम कर रहे थे। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आलम, मिस्बाह उल हसन, मेहराज अली, खालिद हुसैन, सैयद दानिश अली, अब्दुर रहमान, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद वसीम आदि।