जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आदमखोर टाइगर कैद 4 की ले चुका था जान, कल रात किया बैल पर हमला

Join WhatsApp Group!

सिवनी  यशभारत

सिवनी जिले के पेंच अभ्यारण के आसपास इलाकों में बाघ की दहशत आखिरकर उस वक्त खत्म हुई जब पुलिस और वन विभाग की टीम ने बाघ का रेस्क्यू किया। पिछले एक माह से टाइगर ग्रामीणों पर हमला कर रहा था जिसमें 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। टाइगर के आतंक को देखकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों निर्णय लेते हुए पुलिस और वनविभाग से दो टूक कहा था कि अगर बाघ को पकड़ा नहीं गया तो वह मतदान नहीं करेंगे। ग्रामीणों के इस निर्णय के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के दिशा-निर्देश और सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और वन विभाग वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर वनविभाग की एक टीम गठित की गई जिसने आज बुधवार की सुबह टाइगर को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया।

 

p8 13
दहशत में थे लोग
लोगो और मवेशियों पर हमला करने वाले बाघ को आखिरकार वन अमले ने बुधवार की सुबह पकड़ लिया है। लगातार सर्चिंग के दौरान छटवें दिन मंगलवार को बाघ की लोकेशन वन विभाग के अमले को मिली थी। इसी आधार पर बुधवार को सुबह से बाघ का रेस्क्यू करने की कार्रवाई की गई। विभाग ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। बाघ का रेस्क्यू करने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रही। रेस्क्यू करने के बाद विभाग की माने तो बाघ को पकडऩे के बाद उसे कहा भेजना है यह वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा जाएगा। उन्होंने बताया है कि पकड़ा गया बाघ बूढ़ा है। उसके दांत भी घिसे हुए है। इससे अंदेशा लगाया जा है कि वह जंगल मे शिकार नहीं कर पा रहा था और आसान शिकार की तलाश में लोगों व मवेशियों पर हमला कर रहा था। बाघ को पकडऩे के लिए पेंच टाइगर रिजर्व के तीन प्रशिक्षित हाथी, 30 ड्रोन कैमरे और पचास कर्मचारियों का दल पिछले छह दिनों से जंगल का कोना कोना छान रहा था।

लगातार हो रहे थे बाघ के हमले
25 अक्टूबर को तीन दिन से लापता रमपुरी निवासी जयवंती पति टेकचंद पंद्रे (55) का शव पेंच टाइगर रिजर्व के अरी (बफर) की मोहगांव बीट के जंगल में मिला था। महज आठ दिनों बाद एक नवंबर को बाघ ने एक और व्यक्ति का शिकार किया था। इससे पहले पिंडरई बीट में मवेशी चरा रहे चरवाहे मि_न अवसरे (49) की बाघ के हमले में मौत हुई थी। तो वहीं बस्तीराम को भी बाघ ने अपना शिकार बना लिया जिसकी भी मौत हो गई इसके साथ ही बाघ के हमले में घायल हुए लेख राम की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button