जबलपुरमध्य प्रदेश
इंस्टाग्राम में चाकू लेकर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
रांझी पुलिस की कार्यवाही,चाकू जब्त

जबलपुर,यशभारत। रांझी थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम में चाकू लेकर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी आदित्य राजपूत को बीती देर रात सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है।जिसके पास एक चाकू बरामद किया गया।वही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से इस प्रकार की वीडियो वायरल किये जाने के मामले में कान पकड़वाकर माफी मंगवाई।
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोलानी ने बताया की एक युवक के द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से चाकू के साथ वीडियो वायरल की गई थी।वीडियो वायरल होने बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। सूचना मिली की आदित्य ठाकुर सामुदायिक भवन के पास खड़ा हुआ है।सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक चाकू जब्त कर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।







