एमपी ऑनलाइन सेंटर पर फर्जी दस्तावेज बनाने का खुलासा,SDM की संयुक्त कार्रवाई
फर्जी जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने की सूचना

एमपी ऑनलाइन सेंटर पर फर्जी दस्तावेज बनाने का खुलासा,SDM की संयुक्त कार्रवाई
फर्जी जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने की सूचना
जबलपुर, यश भारत। शहर में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। दुबे हॉस्पिटल के सामने स्थित मलिक एसोसिएट एमपी ऑनलाइन सेंटर पर प्रशासन की छापामार कार्रवाई में बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। यह कार्रवाई एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा और एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के संयुक्त नेतृत्व में की गई।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि उक्त एमपी ऑनलाइन केंद्र पर जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद दोनों एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। इनमें कुछ स्कूलों के दाखिला-खारिज प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज शामिल हैं, जिन पर बिना अधिकारिक स्वीकृति के हस्ताक्षर और सील लगी हुई थी।
दुकान को किया गया सील, संचालक पर होगी सख्त कार्रवाई
जांच के दौरान एमपी ऑनलाइन केंद्र का संचालक मौके पर मौजूद नहीं था, जिसके कारण प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया। एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रमाण पत्रों पर संदिग्ध हस्ताक्षर और छेड़छाड़ के प्रमाण मिले हैं। उन्होंने कहा, दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी और यदि फर्जीवाड़ा प्रमाणित होता है, तो संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी में तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि “ऐसे एमपी ऑनलाइन सेंटर जो बिना वैध प्रक्रिया के सरकारी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।