शहपुरा भिटौनी में बड़ा हादसा टलाःपेट्रोल वैगन में लगी आग पर पाया काबू

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा भिटौनी इंडियन पेट्रोलियम प्लांट में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल पेट्रोल-डीजल लेकर आ रही ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक आग भड़क गई। आग को काबू पाने के लिए पाटन और शहपुरा फायर बिग्रेड के अमले ने काफी प्रयास किया लेकिन आग अपना विकराल रूप धारण कर रही थी। घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहंुचा और आग बुझाने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक दो बोगियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।
मालूम हो कि भिटौनी स्थित इंडियन पेट्रोलियम प्लांट के क्षेत्र में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब डीजल-पेट्रोल लेकर आ रहे ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक आग भड़क गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे 30 टैंक लोड होकर आ रहे थे दो टैंक जैसे ही कंपनी के अंदर प्रवेश करने वाले थे तभी अचानक आग लग गई। दोनों टैंकों को बाहर ही रोका गया लेकिन आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी।
लोगों ने खाली कर दिए घर , मैदानी इलाकों में चले गएभयानक रूप से लगी आग की सूचना मिलते ही पेट्रोलियम डिपो के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और तत्काल उन्होंने अपने घर खाली कर दिए और अपने परिवार के साथ मैदानी इलाकों के ओर चले गए। आग का स्वरूप बहुत भयावाह था और इसको दूर से ही देखा जा सकता था। टैंकरों में लगी आग के कारण इस बात का अनुमान भी लगाया जा रहा था कि इनमें भीषण विस्फोट हो सकता है जिसके कारण कई किलोमीटर का इलाका प्रभावित होगा इस प्रकार की खबरें फैलते ही लोग दहशत में आ गए और तत्काल अपने घरों को छोड़कर परिवार के सहित मैदानी इलाकों में दूर से दूर चले गए। मौके पर आग पर काबू पाने के लिए कई सरकारी संस्थाओं के अग्निशमन दल के वाहन लगे हुए हैं।
जेबीपी डिवीजन में वैगन में आग लग गई
ट्रेन संख्या -पीएलबीजीध्बीटीपीएन
लोकोध्बेसध्एससी- 43124 ख्एमएलडीडी 13ध्05,
स्टेशनध्सेक्शन-बीएचटीएन
लोडिंग एक्स-बीपीसीपी ख्बीएसएल डिवीजन,
बीपीसी-एनजेपीटी 03ध्04 सीसी
लोडध्टन -50़2
टिप्पणी -बीएचटीएन 21रू00 बजे पहुंचा बीएचटीएनध्एसएम ने बताया कि इंजन से 11वें-12वें वैगन के बीच वैगन में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड 21.12 बजे पहुंची।
जेबीपी एआरटी ने भी 21.25 बजे ऑर्डर दिया।