15 अगस्त को लॉन्च हुई Mahindra Thar Roxx, जाने कितनी कीमत
Mahindra Thar Roxx : भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में Mahindra Thar Roxx कल ही 15 अगस्त 2024 को लॉन्च हो गई है और इस thar की पूरी डिटेल इस आर्टिकल में दी गई है और इस thar की शुरुवाती कीमत 12.99 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से शुरू होती है और टॉप मॉडल तक अलग अलग हो सकती है तो आइए जानते हैं इस thar के बारे मे
Mahindra Thar Roxx Engine
Mahindra Thar Roxx launch के इंजन की बात करे तो इस Thar में आपको 2.2 लीटर का 4 सिलेडर डीजल इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 8000RPm पर 150Bhp की पावर और 4500Rpm पर 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है जिसमे आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है और 57 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 18kmpl का माइलेज देती है।
Mahindra Thar Roxx Features
Mahindra Thar Roxx launch के फीचर्स की बात करे तो इस thar में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टार्ट स्टॉप बटन, साइड इंडिकेशन, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, EBD सिस्टम, ABS सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Mahindra Thar Roxx Price
Mahindra Thar Roxx launch के प्राइस की बात करे तो इस थार में 5 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है जिसकी प्राइस 12.99 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 20 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है।
यह भी पढ़े
Svitch XE Electric Bicycle जो की 80 किलोमीटर की धांसू रेंज के साथ, जाने कितनी कीमत
Jawa का राज खत्म करने आईं Royal Enfield Guerilla 450 बाईक, जाने कितने कीमत
TVS ने लॉन्च की TVS Apache RTR 125 बाईक, जबरदस्त लुक के साथ जाने कीमत