महादेव बैटिंग ऐप घोटाला: ED की रायपुर टीम ने जयपुर में की छापेमारी, 40 हज़ार करोड़ के घोटाले की जांच जारी

जयपुर: महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े 40 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रायपुर जोनल टीम ने बुधवार को जयपुर में छापेमारी की। यह छापेमारी जयपुर के कुकस स्थित फेयरमाउंट होटल में की गई, जहां कुछ कमरों में ठहरे मेहमानों से गहन पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, ED की टीम महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। यह मामला प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत ED द्वारा जांचा जा रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और अवैध सट्टेबाजी के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, फेयरमाउंट होटल में जिन मेहमानों से पूछताछ की जा रही है, उनका संबंध महादेव बैटिंग ऐप के संचालन या उससे जुड़े वित्तीय लेन-देन से हो सकता है। फिलहाल, ED की ओर से इस छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
महादेव बैटिंग ऐप घोटाला देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटालों में से एक है, जिसकी जांच विभिन्न राज्यों में फैले इसके नेटवर्क और इसमें शामिल हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों तक पहुंच रही है। जयपुर में हुई यह छापेमारी इस मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।