इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

Madhya Pradesh News कमिश्नर-कलेक्टर, आईजी-एसपी की वीसी 9 कोः मुख्यमंत्री 11 बिंदुओं पर करेंगे चर्चा

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 9 अप्रैल शनिवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-पुलिस अधीक्षक (एसपी) कांफ्रेंस करेंगे इस बैठक में 11 बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रगति, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली जाएगी। सीएम शिवराज सिंह काॅन्फ्रेंस में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की स्थिति तथा माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि के उपयोग की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री वीसी में विगत बैठक दिनांक 20 जनवरी , 2022 में प्रदत्त निर्देशों का पालन प्रतिवेदन, कानून व्यवस्था , माफिया के विरुद्ध कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा । प्रदेश के जिलों में अभियान चलाकर भू – माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमियों के उपयोग के विषय में समीक्षा। कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के विषय में रणनीति पर चर्चा । मनरेगा के कार्यों की समीक्षा । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण एवं संधारण कार्य की समीक्षा । प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा । वन भूमि एवं राजस्व भूमि संबंधी विषयों की समीक्षा । एक जिला , एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel