जबलपुर में वीडियो कॉल के जरिए बना लिया न्यूड वीडियो, फिर शुरु कर दी ब्लैकमेलिंग

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में एक जालसाज ने युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की, खुदको यूके का निवासी बताने वाले कथित राहुल राजपूत ने पहले तो युवती के प्यार के जाल में फंसाया और फिर वीडियो कॉल के दौरान उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और दो बार में अब तक हजारों रुपए ऐंठ चुका है। जब युवती बार-बार की जाने वाली पैसों की डिमांड से त्रस्त हो गई तो उसने गढ़ा थाने और फिर एसपी दफ्तर में शिकायत की है।
पहली बार कस्टम का झांसा देकर ऐंठे थे रुपए
पीड़ित युवती का कहना है कि पहले राहुल नाम के उस शख्स ने उसे यूके से गिफ्ट भेजने की बात कही। बाद में कहा कि गिफ्ट को कस्टम ने रोक लिया है, उसे छुड़ाने 15 हजार रुपए जमा कराने होंगे। उसकी बातों में आकर युवती ने 15 हजार रुपए उसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन अगली बार उसने 22 हजार रुपए मांगे और जब युवती ने पैसा देने से इनकार किया तो उसने उसका न्यूड वीडियो सेंड करते हुए धमकाया कि वह यदि पैसे नहीं देगी तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा। डर के चलते युवती ने 22 हजार रुपए तो दे दिए लेकिन अब वह युवक उससे 19 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला जांच में लिया है, सायबर सेल की मदद से युवक को जल्द पकड़ने का दावा किया है।