एसी बनवाकर लूट लिया मोबाइल और पैसा

गरीब मजदूर को भी नहीं बख्श रहे हैं मेडिकल हास्टल के डाक्टर, फिर से लगा गुंडागर्दी का आरोप
जबलपुर। मेडिकल हॉस्टल के डॉक्टरों द्वारा पुनः गुंडागर्दी का मामला सामने आया हैं जहां पर एसी रिपेयरिंग करने वाले युवक ने बताया कि डॉक्टरों ने उससे अपने हॉस्टल के कमरे का एसी तो रिपेयर करा लिया परंतु जब उस युवक ने रिपेयरिंग का चार्ज मांगा तो उसे मारते हुए पूरे हॉस्टल द्वारा उसके मोबाइल और पैसे छीन लिए गए ।
ये है मामला
गढ़ा थाना अंतर्गत खजरी बाईपास निवासी वसीम खान नामक युवक ने मेडिकल हॉस्टल के छात्रों पर मारपीट और लूट करने की बात कही है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसे मेडिकल हॉस्टल तीन नंबर में उसे एसी बनवाने के लिए बुलाया गया था यहां पर युवक द्वारा छात्रों के रूम का एसी सुधार दिया गया ।बदले में 600 रूपए जब अपनी मजदूरी मांगी तो छात्रों ने उसे घेर लिया और युवक का मोबाइल छीनकर धमकी देते हुए कहा कि अगर तूने पैसे मांगे तो तुझ पर चोरी का आरोप लगा देंगे और धीरे-धीरे पूरे हॉस्टल के छात्रों ने उसे घेर लिया तथा जमकर मारपीट की।
मोबाइल भी कर लिया जब्त
पीड़ित युवक का कहना था कि जब मारपीट से इन युवकों का मन नहीं भरा तो कुछ देर बाद जेब में रखे हुए मोबाइल को भी उन्होंने अपने पास रख लिया और जब्ती बना लिया। बार-बार मोबाइल मांगने के उपरांत भी इन छात्रों ने युवक का मोबाइल भी नहीं दिया। व्यथित होकर पीड़ित युवक गढ़ा थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक द्वारा शिकायत की गई है जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आने वाले दिनों में विधिवत रूप से कार्यवाही की जाएगी।