भोपाल में ज्वेलर्स के घर 1 करोड़ की लूट, पुलिस ने देव-आनंद को किया गिरफ्तार

भोपाल, यशभारत। प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ज्वेलर्स के घर हुई 1 करोड़ रुपए की लूट से हड़कंप में है। ज्वेलर्स ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी, जिसकी पूरी रकम को लुटेरे उनकी पत्नी के गले में चाकू रखकर ले उड़े। इस वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने लूट में शामिल एक आरोपी देव-आनंद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की मां भी इलाके की जानी-मानी बदमाश रही है। पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गुमटी हट जाने से हुआ था बेरोजगार
प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि भोपाल नगर निगम ने 15 रोज पहले आरोपी की पान की गुमटी को हटा दिया था। जिसके बाद से वह बेरोजगार था। उसे यह जानकारी थी कि सराफा व्यापारी सुनील धनवानी ने अपनी जमीन बेची है। जिसका काफी ज्यादा कैश उसके घर पर ही है। जिसके बाद आरोपी ने अपने चचेरे भाईयों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
नौकरों की बातों से जान लिया था कि घर में काफी माल है
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी देव-आनंद ने बताया है कि पीड़ित परिवार के नौकर उसकी गुमटी में आते-जाते थे। नौकरों की बातों से उसे यह पता लग चुका था कि सराफा व्यापारी के घर काफी नगदी और जेवरात रखे रहते हैं। हाल में हुए जमीन के सौदे की बात भी नौकर गुमटी में करते रहते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में दो संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को अब वारदात में शामिल दो आरोपियों के साथ-साथ लूट की रकम की तलाश है।