जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
लोकायुक्त की कार्रवाई : नायब तहसीलदार का रीडर 35 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

रीवा l लोकायुक्त ने गुढ़ तहसील में नायब तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि तहसील परिसर में लोकायुक्त टीम ने नायब तहसीलदार के रीडर के साथ ही चौकीदार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बताया गया कि रीडर ने जमीन नामांतरण के नाम पर पहले 50 हजार की डिमांड की थी। बाद में 35 हजार देने की बात फाइनल हुई। दो महीने पहले जमीन नामांतरण के लिए आवेदन भी दिया गया था। लेकिन दो महीने से यह जमीन नामांतरण के काम को रोक कर रखा गया।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त कार्यकाल पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद यह कार्रवाई की गई|