जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर से लोकसभा प्रत्याशी, प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी चौंकाने वाले होंगे

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारियों पर जोरों पर
जबलपुर, यशभारत। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा प्रत्याशी को लेकर माथापच्ची जारी है, बड़ी पार्टियां तय नहीं कर पा रही है किस जिताउ चेहरे को मैदान में उतारा जाए। जबलपुर लोकसभा की बात करें तो यहां पर दोनों प्रमुख पार्टियां चैकाने वाला चेहरे लेकर आएंगी इसको लेकर अंदर ही अंदर मंथन शुरू हो गया है। दिल्ली में भी कुछ नामों को लेकर चर्चा जारी है। संभवतः कुछ दिनों में दोनों पार्टियां प्रत्याशी की घोषणा कर देगी।
दोनों पार्टी के अंदरखानों में चर्चा है कि इस लोकसभा चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा जिसका राजनीति से कम समाजिक जुड़ाव ज्यादा रहा हो। साथ ही व्यवसायी को भी इस बार प्रमुख पार्टियां मौका दे सकती है। इन दोनों में ़क्षेत्रों में अलग पहचान बना चुकें उम्मीदवारों का चयन लगभग हो चुका है सिर्फ नाम की औपारिक घोषणा होना शेष है।
भाजपा करा चुकी है सर्वे
चर्चा है कि पिछले दो वर्षों में बीजेपी ने लगातार अपने सांसदों के कामकाज का फीडबैक लिया है। उनके संसदीय क्षेत्र में जनता उनके बारे में क्या सोचती है इसको लेकर भी लोगों से राय ली गई है। माना जा रहा है कि पार्टी और संघ की राय के अलावा हर एक संसदीय सीट पर बीजेपी ने सर्वे के लिए प्राइवेट एजेंसियों का भी सहारा लिया है। कुछ समय पहले कई केंद्रीय मंत्रियों को भी अलग-अलग संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई थी और रिपोर्ट पार्टी को देने के लिए कहा गया था। जनता अपने संसदीय क्षेत्र में किसे उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहती है उनकी राय को भी इस पूरी प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
जबलपुर सीट कभी कांग्रेस की गढ़ थी
जबलपुर गिनती मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में होती है. जबलपुर अपनी समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, अब कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. अगर हम जबलपुर लोकसभा सीट की बात करें तो पहले कभी ये सीट कांग्रेस का गढ़ होती थी. हालांकि, अब पिछले कई सालों से यहां पर बीजेपी की जीत हो रही है । लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन सीटों में पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर कैंट, जबलपुर पश्चिम, पनागर और सिहोरा शामिल हैं. हाल ही में संपन्न हुए एमपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर में शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने 8 में से 7 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस का एकमात्र उम्मीदवार जबलपुर पूर्व से विधायक का चुनाव जीता।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button