जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एक माह से बंद पड़ी लाइट. सिंचाई कार्य प्रभावित, फसलें सूखने की कगार पर किसान हलकान, जिला पंचायत सदस्य ने विद्युत अधिकारियों की मुलाकात

जबलपुर यशभारत। जिले की कुंडम जनपद पंचायत के अंतर्गत झिलमिला ग्राम पंचायत के अंतर्गत पावला ग्राम में विगत एक माह से खेतों की लाइट बंद होने के कारण किसानों को न केवल भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनके द्वारा बोई गई फैसले भी सूखने की गागर पर आ गई है। इस जटिल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 8 की जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर द्वारा विद्युत अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अति शीघ्र लाइट चालू करने की मांग की है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने बताया कि बीते एक माह से इस ग्राम पंचायत की लाइट बंद है। जिससे किसान काफी हलकान है। उनकी इस जटिल समस्या की तरफ विद्युत अधिकारी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे जिससे किसानों का सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य में आगे बताया कि एक माह से खराब ट्रांसफार्मर को सुधारने के लिए विद्युत अधिकारी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे खेतों में दरारें पड़ गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिस ग्राम पंचायत में यह विद्युत की समस्या है वह पड़ोसी जिला कटनी में आता है। जिससे कटनी एवं जबलपुर के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग चली जा रही है। लेकिन किसानों की इस जटिल समस्या को संबंधित अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है जिससे किसान काफी परेशान है। और बिजली कंपनी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रही है। ग्राम का ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है। गांव के किसानों द्वारा बोई गई फसलों को पानी की जरूरत है। लेकिन गांव में लगा ट्रासंफार्मर खराब पानी की कमी के कारण अब फसल शुरुआती दिनों में सूख रही है। जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने किसने की इस जटिल समस्या पर बताया कि खेत में अब दरार पड़ने लगी है। पानी की कमी लंबे समय में रही तो आने वाले दिनों में फसल पूरी तरह से सूख जाएगी।
विद्युत कर्मचारी मांग रहा पैसा
विद्युत की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने आगे बताया कि एक और किसान विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत कर्मचारी किसानों से पैसों की मांग कर रहा है। उनके अनुसार ग्राम के किसानों द्वारा 80% विद्युत का भुगतान कर दिया गया है बावजूद किसानों ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है विद्युत कर्मचारी अपनी मनमर्जी पर चल रहे हैं।

 

Z09

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button