नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार महाराष्ट्र में चुनाव पर्यवेक्षक तो छग-पंजाब के पूर्व सीएम को मिला ये दायित्व
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षको की घोषणा की। पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमंग सिंगार को 11 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ महाराष्ट्र में बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया है। कांग्रेस पार्टी ने उमंग सिंगार के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विदर्भ के दो जिलों नागपुर और अमरावती का दायित्व सौंपा है। कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के पांच क्षेत्रों के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जबकि, विदर्भ के लिए तीन पर्यवेक्षक बनाए गए। महाराष्ट्र में नियुक्त किए गए अन्य पर्यवेक्षक हैं इनमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट, टीएस सिंहदेव और डॉ सैयद नसीन हुसैन के साथ पांच अन्य नेता भी शामिल हैं। महाराष्ट्र के प्रभारी केरल के विधायक रमेश चेन्निथला हैं।