जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में वकील ने की आत्महत्या:गुस्साए अधिवक्ताओं ने की तोडफ़ोड़ और आगजनी

 

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के वकील ने शुक्रवार को घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद साथी वकीलों ने हंगामा कर दिया। कोर्टं को घेरा और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी के साथ झूमाझटकी कर नारेबाजी की। वकील धरने पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि कोर्टं में एक केस की सुनवाई के दौरान एक वकील से कहासुनी हो गई थी। इसी के बाद वकील ने ये कदम उठाया। इस दौरान कोर्ट में खबर की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार और कैमरमैनों के साथ मारपीट की गई है। पूरा मामला रेप के आरोपी आरक्षक की जमानत से जुड़ा है।

शव लेकर हाई कोर्ट पहुंचे वकील
जानकारी मिलते ही कोर्ट के सभी वकील अनुराग का शव लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए। यहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सभी वकीलों ने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की। साथ ही न्यायालय परिसर मेें ही धरने पर बैठ गए।

लाठीचार्ज और आगजनी भी हुई
हाईकोर्ट में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने वकीलों पर लाठीचाजज़् किया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने अधिवक्ता मनीष दत्त समेत दूसरे वकीलों के चेंबर की कुर्सी टेबिल बाहर निकालकर फेंक दी इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी वकीलों ने लौटा दिया।

पत्रकारों के साथ भी मारपीट

बताया जा रहा है कि कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों के साथ भी वकीलों ने मारपीट की। अधिवक्ताओं ने कुछ पत्रकार-कैमरामैनों के मोबाइल तोड़ दिया। कुछ पत्रकारों के हाथ-पैर में चोटे आई हैं।

मामले की जांच जारी है-एसपी
पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा ने बताया कि अधिवक्ता की आत्महत्या करने के बाद वकीलों ने कोर्ट में विरोध प्रदर्शन किया इसी दौरान एक अधिवक्ता के चेंबर में तोडफ़ोड़ की गई है। मामले की जांच जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button