जानिए बड़ी सीमेंट कंपनी पर इनकम टैक्स ने छापेमारी, अब शेयर पर दिख सकता है भारी असर सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में श्री सीमेंट लिमिटेड के कई स्थानों पर टैक्स को लेकर छापेमारी में ₹23000 करोड़ की भारी टैक्स चोरा का पता चला चूका है। खबर के अनुसार सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी में 23000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जीवड़े के दस्तावेज जब्त किये हैं। कहा गया है कि ग्रुप द्वारा प्रति वर्ष 1200- 1400 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है इसी के साथ हम आगे की बात जानते है की
जानिए बड़ी सीमेंट कंपनी पर इनकम टैक्स ने छापेमारी, अब शेयर पर दिख सकता है भारी असर
जानिए बड़ी सीमेंट कंपनी पर इनकम टैक्स ने छापेमारी, अब शेयर पर दिख सकता है भारी असर
खबरों के मुताबिक 23000 करोड़ रुपये के डिडक्शन क्लेम करने के दस्तावेजों का इनकम टैक्स को पता चला चूका है। कहा गया है कि छापों के बाद कई संचालक गायब हो चुके है। इसे अब तक की सबसे बड़ी टैक्स चोरी बताई जा रही है। साथ ही अब शेयर पर दिख सकता है भारी असर दिख सकता है।
जानिए बड़ी सीमेंट कंपनी पर इनकम टैक्स ने छापेमारी, अब शेयर पर दिख सकता है भारी असर
जानिए बड़ी सीमेंट कंपनी पर इनकम टैक्स ने छापेमारी, अब शेयर पर दिख सकता है भारी असर
कंपनी ने अपने दफ्तर में इसे इनकम टैक्स सर्वे बताया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा ”हमने पाया है कि इनकम टैक्स के सर्वे के संबंध में कंपनी और उसके अधिकारियों के बारे में बहुत सारी निगेटिव जानकारी मीडिया में चल रही है। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि सर्वेक्षण अभी भी जारी है। कंपनी की पूरी प्रबंधन टीम उपलब्ध है और अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है।
कंपनी ने आगे कहा ”कोई भी मीडिया में प्रसारित कोई भी जानकारी गलत है और कंपनी से पूर्व इनपुट मांगे बिना प्रकाशित की गई है। यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है.” Shree Cement के शेयर शुक्रवार को 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 25,159.55 रुपये पर बंद हुआ है।