जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजनराज्य

KBC 16 को मिला करोड़पति, 3 दिन में रचेंगे इतिहास, अमिताभ पूछेंगे 7 करोड़ का सवाल

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

नई दिल्ली, एजेंसी। अमिताभ ब’चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को आखिरकार वो प्रतियोगी मिल ही गया जिसने इस शो का नाम एक बार फिर इतिहास में दर्ज करा दिया है। शो के 16वें सीजन को आखिरकार अपना पहला करोड़पति मिलने वाला है। दिलचस्प बात ये है कि करोड़पति सिर्फ एक नहीं बल्कि दो प्रतियोगी होने वाले हैं। यानी कि दो प्रतियोगियों से बिग बी 7 करोड़ का सवाल पूछेंगे।हाल ही में सोनी टीवी की तरफ से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अमिताभ ब’चन अपने सामने हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी से 7 करोड़ का सवाल पूछेंगे। दूसरा प्रतियोगी भी हॉट सीट पर बैठकर अपनी नॉलेज का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाएगा। हालांकि दोनों ही प्रतियोगी 7वें सवाल का जवाब दे पाएंगे नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा।
हॉट सीट पर पहुंचे हैं दो भाई
बता दें कि सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में अमिताभ ब’चन के सामने हॉट सीट पर दो प्रतियोगी भाई बैठे हुए हैं। हालांकि ये दोनों प्रतियोगी उÓजवल प्रजापति और चंदेर प्रकाश एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग गेम शो को खेलते हुए आगे बढ़ेंगे।
अब कौन बनेगा करोड़पति 16 में हॉट सीट पर पहुंचने का नंबर पहले किस प्रतियोगी का आएगा ये आने वाले एपिसोड के साथ पता चल जाएगा। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि 2&, 24 और 25 तारीख दी गई है, जिसके साथ ही बताया गया है कि एपिसोड को बिल्कुल भी मिस नहीं करें।

केबीसी में रचा जाएगा इतिहास
प्रोमो में आगे अमिताभ ब’चन कहते हैं, ‘हो जाइए तैयार क्योंकि इन तीन दिनों में शो में नया इतिहास लिखा जाने वाला है।Ó इसके बाद दो प्रतियोगियों उÓजवल प्रजापति और चंदेर प्रकाश को 7 करोड़ के सवाल का जवाब देते हुए दिखाया गया है। यहां दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही प्रतियोगी एक ही वंश यानी कि एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ी अमिताभ ब’चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे और फिर 1 करोड़ के सवाल का जवाब देकर करोड़पति बन जाएंगे। इसके बाद अमिताभ ब’चन उÓजवल प्रजापति और चंदेर प्रकाश से 7 करोड़ का सवाल पूछेंगे।
7 करोड़ का पूछा जाएगा सवाल
प्रोमो ने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को दोगुना कर दिया है। हालांकि अभी Óयादा कुछ दिखाया नहीं गया है। फैंस ये जानने के लिए काफी Óयादा एक्साइटेड हैं कि दोनों ही प्रतियोगी 7वें सवाल तक कैसे पहुंचेंगे। साथ ही क्या दोनों 7वें सवाल का जवाब दे पाएंगे?
अगर ऐसा होता है कि दोनों ने 7वें सवाल का जवाब दे दिया तो ये वाकई नई हिस्ट्री क्रिएट हो जाएगी। वहीं 1 करोड़ जीतकर शो को अपने करोड़पति मिल चुके हैं। उधर, प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया है, ‘करोड़ों के सवाल से रचा जाएगा केबीसी का इतिहास।Ó
यूजर्स ने प्रोमो पर किया रिएक्ट
उधर, प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों ही भाईयों को बहुत सारी शुभकामनाएं।Ó दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है.. रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य।Ó तीसरे यूजर ने लिखा, ‘एपिसोड आने का इंतजार नहीं हां रहा है।Ó इस तरह यूजर्स प्रोमो वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 16 जब से शुरू हुआ है, उसके बाद से कई प्रतियोगी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे हैं लेकिन सही जवाब पता नहीं होने के चलते कोई फिलहाल करोड़पति नहीं बन पाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button