जलप्लावन प्रभावित इलाकों में राहत न देते हुए करा रहे लाखो खर्च में कवि सम्मेलन , कांग्रेस पार्षद दल ने लगाए आरोप
नगर निगम के कवि सम्मेलन का कांग्रेस पार्षद दल ने किया विरोध शहरवासियों से की अपील.. कवि सम्मेलन में पहुंचकर करें जिम्मेदारों से सवाल

जबलपुर,यशभारत। एक तरफ शहर के अधिकांश इलाके दो दिन की ही बारिश में जलप्लावन से घिर चुके हैं, जलप्लावन प्रभावित क्षेत्रों में राहत न प्रदान करते हुए नगर निगम द्वारा शनिवार शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित कर रहा है। जिसने लाखो खर्च हो रहे हैं। ये बहुत गलत बात है। कांग्रेस पार्षद दल इस कार्यक्रम और नगर निगम प्रशासन का विरोध करता है। ये सारी बातें नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहीं। मौका था नगर निगम के द्वारा पेश होने वाले 1 जुलाई को नए बजट सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित कांग्रेस पार्षद दल की बैठक का।
बंदरों के हाथ में उस्तरा: नगर कांग्रेस अध्यक्ष –बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने कहा कि बंदरों के हाथ में उस्तरा अभी है जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। कांग्रेस पार्षद दल ने शहरवासियों और जल प्लावन प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मानस भवन में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचे और जनप्रतिनिधियों व नगर निगम के अधिकारियों से पूछें कि जितना खर्च आप बेवजह इस कार्यक्रम को आयोजित करने में कर रहे हैं उतना खर्च जल प्लावन प्रभावित इलाकों में सुधार कार्य करके क्यों नहीं किया। बैठक में शहर के जलप्लावन प्रभावित इलाकों से लोगों को राहत देने, नगर सत्ता को जगाने का प्रयास करने, जनता के हितों में काम करने को लेकर मंथन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्षद दल के सभी पार्षद मौजूद रहे।

००००००००