कटनी पुलिस का अभियान, नए साल में नशे को कहे ना…
समाज को नशामुक्त बनाने निकाली गई रैली

कटनी, यशभारत। कोतवाली क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं के साथ स्काउट गाईड के छात्र मौजूद रहे। रैली विभिन्न स्थानों में घूमते हुए स्टेशन चौराहे में आकर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य चौक चौराहों पर नौजवानों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। सीएसपी श्रीमति ख्याति मिश्रा ने कहा कि नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है। नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है।
नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है, उसे याद भी नहीं रहता है कि वह कहां है क्या कर रहा है नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है वह अपने घर में अपने बीवी बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की अपराध में दुनिया में कदम रखता है। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में रक्षित निरीक्षक श्रीमति संख्या राजपूत, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, सूबेदार मोनिका खडसे, सूबेदार उमेश दुबे अपने दल-बल के साथ उपस्थित रहे।