जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का 16वाँ दीक्षांत समारोह 15 को, 222 विद्यार्थी उपस्थित होकर लेंगे उपाधि

जबलपुर, यशभारत। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति की अनुमति से 15 फरवरी, बुधवार को अपरान्ह 03. 00 बजे से अपना गरिमामय 16वाँ दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। समारोह में 544 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी जिसमें 222 विद्यार्थियों ने उपस्थिति होकर उपाधि लेने में सहमति दी है। पत्रकारवार्ता में यह जानकारी देते हुए कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दीक्षांत समारोह को गरिमा प्रदान करने समारोह के मुख्यअतिथि कमल पटेल, मंत्री किसान कल्याण एवं कृषि विकास मध्यप्रदेश शासन, भोपाल, विशिष्ट अतिथि गोपाल भार्गव ंत्री, लोक निर्माण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश शासन, भोपाल होंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. आर.सी. अग्रवाल दीक्षांत भाषण देंगे। उन्होंने बताया कि अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे स्वागत भाषण एवं विश्वविद्यालय के प्रतिवेदन की प्रस्तुति देंगे। सारस्वत अतिथि राकेश सिंह सांसद, लोकसभा विवेक तन्खा सांसद राज्यसभा, श्रीमति सुमित्रा बाल्मीक, सांसद राज्यसभा उपस्थित रहेंगी। जबलपुर नगर के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति भी मौजूद रहेंगे।
कुलपति प्रदान करेंगे गोल्ड मैडल एवं मानद उपाधि
मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति से प्रदत्त अधिकार से कुलपति प्रो.प्रमोद कुमार मिश्रा समस्त विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल एवं मानद उपाधि प्रदान करेंगे।