खेल
Trending

वर्ल्ड कप में बुमराह और श्रेयस अय्यर के वापसी को लेकर बीसीसीआई ने दिया चौकाने वाला अपडेट,टूट सकता है Bumraah के फैंस का दिल

BCCI Update on Bumrah-Iyer: जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है और उनकी वापसी को लेकर उनके फैंस के दिलों में आग लगी. बुमराह के फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द बुमराह टीम में वापस आए और एक बार फिर से अपने खतरनाक बाजी से सबका दिल जीत ले.

बीसीसीआई की तरह से जारी बयान में जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा गया कि न्यूजीलैंड में उनके पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई, जो सफल रही और अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है. विशेषज्ञों ने बुमराह को सर्जरी के छह सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी थी. इसके बाद बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब शुरू कर दिया है.

अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी अपडेट दिया गया है. अय्यर पर कहा गया कि श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए अगले सप्ताह सर्जरी होनी है. वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अपना रिहैब शुरू करेंगे. बता दें कि श्रेयस अय्यर हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल होकर हो गए थे.

लंबे समय से मैदान से दूर बुमराह

बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. बाद में वह श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज में भी नहीं खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह वापसी करने में नाकाम रहे थे. अब दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेटर लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी बुमराह मुंबई इंडियंस की तरफ से नहीं खेल रहे हैं. जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बुमराह का ना खेलना लगभग तय है.

Also Read :JABALPUR NEWS- कानूनी दांवपेच में बंद हुआ खेत जाने का रास्ता- अपनी ही जमीन तक पहुंचने परेशान हो रहे 50 से अधिक किसान 200 एकड़ की फसल भगवान भरोसे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button