Janhvi Kapoor ने बताया की मेरी कुछ प्रायवेट तश्वीर हो गयी थी वायरल, इसकी वजह से मैने आना जाना छोड़ दिया

Janhvi Kapoor ने बताया की मेरी कुछ प्रायवेट तश्वीर हो गयी थी वायरल, इसकी वजह से मैने आना जाना छोड़ दिया जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सबसे पहली फिल्म धड़क लाइम लाइट में दिखाई गयी है। जो लोगो को काफी हॉटनेस और बोल्डनेस के साथ लोगो के दिलो में राज कर रही है। आज भी लोग इनको काफी पसंद करते है अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के माध्यम से बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें अपनी मॉर्फेड के कारण सबसे ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था। क्योकि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बचपन से ही कैमरे से घिरी रही है। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन से ही कमरे की लाइट्स की आदत उन्हें डालनी पड़ी थी।
Janhvi Kapoor ने बताया की मेरी कुछ प्रायवेट तश्वीर हो गयी थी वायरल, इसकी वजह से मैने आना जाना छोड़ दिया

दरअसल जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जब छोटी थी और स्कूल जाती थी तो पैपराजी ने बिना पूछे एक फोटो खींच ली थी और उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर एडिट करके पोस्ट डाल दी थी। तस्वीर के पोस्ट होने से एक्ट्रेस का स्कूल में काफी मजाक बनाया गया था। जिसकी वजह से अभिनेत्री स्कूल में बाकी दोस्तों से अलग हो गई थी। उन्होंने कहा मेरे दोस्त मुझे अलग नजर से देखते थे। वह वैक्स न करवाने को लेकर मेरा मजाक उड़ाते थे। एक्ट्रेस ने साथ ही बताया कि जब उनकी फोटो इंटरनेट पर आई तो वह उस समय 10 साल की थी और चौथी कक्षा में पढ़ती थी।
यह भी पढ़िए :- विक्की कौशल अपनी माँ से मांगते है अभी भी पैसे, अपनी पत्नी कैटरीना के साथ है कुछ इस प्रकार का रिश्ता

साथ ही उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए आगे बताया जब वह स्कूल में पहुंची तब कंप्यूटर लैब में सब उनकी एक मॉर्फेड भी फोटोस देख रहे थे। जो पैपराजी ने खींच कर पोस्ट की थी। उनकी वह तस्वीर हर जगह फैल चुकी थी। एक्ट्रेस आगे बताती है कि जो तस्वीर वायरल हो रही थी उसमें वह बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। क्योंकि वह तस्वीर उनकी मर्जी के बिना चोरी छिपे ली गई थी।
Janhvi Kapoor ने बताया की मेरी कुछ प्रायवेट तश्वीर हो गयी थी वायरल, इसकी वजह से मैने आना जाना छोड़ दिया

अभिनेत्री के काम के बारे में भारत करें तो अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के पास इन दिनों पाइप लाइन में काफी प्रोजेक्ट है। हाल ही में उन्हें जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म कॉलेज में देखा जाने वाला है। अभिनेत्री फिल्म में देशभक्ति करने के लिए तैयार है। इसके अलावा वह फिल्म मिस्टर एंड मिस माही और देवरा में दिखाई देने वाली है। जिसमें उनके साथ कई बड़े सुपरस्टार नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े :-
कटरीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण बनीं बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस? ये है वजह
Janhvi Kapoor ने बताया की मेरी कुछ प्रायवेट तश्वीर हो गयी थी वायरल, इसकी वजह से मैने आना जाना छोड़ दिया