JABLPUR NEWS- केंद्रीय विद्यालय की 14 साल की छात्रा से बलात्कार : मां ने कहा दोषियों को छोड़ा न जाए गलत हुआ है मेरी बेटी के साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

जबलपुर यशभारत। केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाली 14 साल की छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। छात्रा की पड़ोस में रहने वाले 20 साल के युवक से दोस्ती थी बीते दिन दोस्त की बहन उसे अपने घर ले गई जहां पर 20 साल के युवक ने दोस्ती का वास्ता देकर उसके साथ गलत काम किया। इधर पीडि़ता की मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि दोषियों को छोड़ा न जाए क्योंकि मेरी बेटी के साथ गलत हुआ है। पूरा मामला संजीवनी नगर क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाली नाबालिक किशोरी की 20 साल के युवक से फोन पर बातें होती रहती थी जिसके बाद युवक ने किशोरी से मिलने की जिद की लेकिन किशोरी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसके परिजनों को पता चला तो आफत आ जाएगी।
दोस्त को बनाया मोहरा
पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने नाबालिक दोस्त को किशोरी के पास भेजा और उसे अपनी बहन के घर बुलाया जहां से खेत में ले जाकर किशोरी के साथ संबंध बनाए और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
अपहरण का मामला हुआ था दर्ज
पुलिस ने बताया कि 25 मई 2022 को किशोरी घर से गायब हुई थी परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी को बहन के घर दस्तयाब किया ।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने बताया कि किशोरी से मिलने के बाद पूछताछ की गई लेकिन किशोरी ने सच नहीं बताया जिसके बाद किशोरी की काउंसलिंग की गई तब कहीं जाकर डरी सहमी किशोरी ने बताया की युवक से लंबे समय से फोन पर बातचीत चल रही थी वह उसे पहले से जानती थी और उससे ही मिलने गई थी लेकिन आरोपी ने मिलने की आड़ में किशोरी के साथ दुराचार कर दिया जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।