जबलपुर पुलिस की दमोह में सर्चिंग : गढ़ा हत्याकांड का आरोपी लोकेशन चेंज कर पुलिस को दे रहा चकमा
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा में गोली मारकर महिला की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस दमोह में तलाश रही है। लेकिन आरोपी लोकेशन चेंज कर पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। जिसके चलते पूरी टीम आसपास के जिलों में सर्चिंग कर रही है।
जानकारी अनुसार मोबाइल टावर की लोकेशन का पता करते हुए पुलिस की टीम दमोह तक पहुंची जिसके बाद आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। कुछ देर के लिए वह मोबाइल चालू करता है, पुलिस जब तक टावर लोकेशन के आधार पर उसका पीछा करती है वह पुन: मोबाइल बंद कर लेता है। हालांकि उसके दमोह में ही छिपने की संभावना पुलिस अधिकारियों ने जताई है।
गढ़ा क्षेत्र में दानवबाबा के समीप निवासी सरस्वती चौबे की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूलत: दमोह निवासी हत्या के आरोपित रामकृष्ण लोधी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। इधर, मंगलवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव स्वजन को सौंप दिया गया। जिसके बाद बेटे ने शव का अंतिम संस्कार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि आरोपित ने सरस्वती बाई के गले के नीचे बंदूक सटाकर गोली मारी गई थी।
सुरक्षा गार्ड की नौकरी
आरोपित रामकृष्ण वाहन के शोरूम में सुरक्षा गार्ड था। सोमवार को रात आठ बजे से उसकी शोरूम में ड्यूटी थी। परंतु वह वहां नहीं पहुंचा। हालांकि सहकर्मी से फोन पर चर्चा कर ड्यूटी पर मौजूद रहने के लिए कहा था।