जबलपुर प्लेटफार्म-3 बड़ा हादसा टला: चित्रकूट एक्सप्रेस सिग्नल से 9 मीटर आगे निकली, मचा हड़कंप
दलबल सहित मौके पर पहुंचे डीआरएम जांच जारी
जबलपुर यश भारत।
लखनऊ से चलकर जबलपुर पहुंची चित्रकूट एक्सप्रेस आज सुबह ओवरशूट हो गई उक्त मामले की जानकारी जैसे ही डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मामले को जांच में लिया है।
इस मामले में रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रकूट एक्सप्रेस सुबह प्लेटफार्म नंबर 3 से ओवरशूट होते हुए 30 फुट तक आगे निकल गई और एक बड़ी घटना होने से टल गई इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डीआरएम एवं सेफ्टी अधिकारी एवं अन्य अमला मौके पर पहुंचे और चित्रकूट एक्सप्रेस के चालक एवं अन्य स्टाफ से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में इस प्रकार से है यह पहले मामला सामने आया है स्टेशन में खड़े यात्रियों में भी हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि गाड़ी का इंजन अपनी सीमा से 9 मीटर यानी कि 30 फीट आगे निकल गया था गाड़ी का इंजन सिग्नल के आगे निकलना एक बहुत बड़ी चूक उजागर हुई है। इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबंधित कर्मचारियों एवं गाड़ी के पायलट गार्ड एवं अन्य कर्मियों से यह पूछताछ की जा रही है कि आखिर उक्त गाड़ी किन कारणों से ओवरशूट हुई है।