जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS: महिलाओं की कम वोटिंग से ऊंट किस तरफ लेगा करवट

कम मतदान का एक कारण 19 अप्रैल को विवाह का शुभ मुहूर्त होना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। लोकसभा चुनाव 2024 में जबलपुर लोकसभा सीट में सीधे तौर पर भाजपा-कांग्रेस के बीच टक्कर है। छुटपुट घटनाओं का छोड़ दिया जाए तो शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ है। प्रशासनिक व्यवस्थाओं को कुछ स्थानों पर सराहा गया है तो कहीं पर कमी नजर आई है। हालांकि इस सबके बीच इस समय जो चर्चा हो रही है वह महिलाओं की वोट प्रतिशत की। चुनावी गलियारों में चर्चा है कि 19 अप्रैल को विवाह की शुभ मुहूर्त था इसलिए अधिकांश महिलाओं ने वोट करने से परहेज किया। दूसरी तरफ यह बात भी प्रमुखता से की जा रही है , महिलाआंे के कम वोट से उंट किस तरफ करवट बदलेगा, क्योंकि विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया था। जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को पूरे प्रदेश में एक तरफा जीत मिली थी। हालांकि महिलाओं के कम वोट प्रतिशत को किसको क्या फायदा मिलेगा तो आने वाला वक्त ही बताएगा। विधानसभा चुनाव में महिलाओं की वोट प्रतिशत की बात करें तो 73.71 था जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में वोट प्रतिशत घटकर 58.61 रह गया।
4 विधानसभा चुनाव में जमकर महिलाओं ने डाले थे वोट
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के बाद भी महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने से कैसे पीछे हटी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में पाटन-बरगी,पनागर और सिहोरा में 78 प्रतिशत महिलाएं वोट डालने पहंुची थी। यही आंकड़ा लोकसभा का देखा जाए तो इन 4 विधानसभाओं में 20-20 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान कम किया है।

आंकड़ों से समझे महिला वोटर की दिलचस्पी
लोकसभा 2024 विधानसभावार वोट प्रतिशत
पाटन- 55. 73 प्रतिशत
बरगी- 60.97 प्रतिशत
पूर्व- 51.55 प्रतिशत
उत्तर- 58.13 प्रतिशत
कैंट- 56.77 प्रतिशत
पश्चिम- 56.81 प्रतिशत
पनागर- 61.22 प्रतिशत
सिहोरा- 64.76 प्रतिशत

विधानसभा चुनाव में महिला वोट प्रतिशत
पाटन- 79. 44 प्रतिशत
बरगी- 79.90 प्रतिशत
पूर्व- 67.20 प्रतिशत
उत्तर- 69.42 प्रतिशत
कैंट- 67..42 प्रतिशत
पश्चिम- 70.32 प्रतिशत
पनागर- 75.75 प्रतिशत
सिहोरा- 80.52 प्रतिशत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button