JABALPUR NEWS- अपनी तरह का अनोखा मामला : एक गोली ने वेदिका के 6 अंगो को पहुंचाया नुकसान
आखिर वेदिका ने तोड़ा दम, अस्पताल ने की पुष्टि
जबलपुर,यशभारत। कई दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ रही एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर ने सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर मां अचेत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने वेदिका की मौत की पुष्टि भी कर दी है।
चिकित्सकों के लाखों प्रयासों के बाद संजीवनी नगर थाना अंतर्गत बिल्डर द्वारा गोली मारे जाने के उपरांत घायल युवती ने दम तोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले बिल्डर युवक ने अपने आफिस में युवती को बुलाकर गोली मारी थी जिसके बाद युवक गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल छोड़कर भाग गया था जिसके उपरांत लगातार चिकित्सक युवती की जान बचाने लगे हुए थे ।परंतु आज युवती को नहीं बचाया जा सका। जानकारी के अनुसार युवती की रीढ़ की हड्डी के बीच गोली फंसी हुई थी और आज सुबह युवती ने दम तोड़ दिया।
ज्ञात हो कि वेदिका को जो गोली लगी है उसने शरीर के कई अंगों को चोट पहुँचाई है । वह गोली उसके दाहिने ओर के आँचल से फेफड़े (छाती) और पसली को चीर कर लिवर को चोट करते हुए पित्त की थैली एवं खाने की थैली के निचले भाग के बाद पैंक्रियास और छोटी आँत को चोट करते हुए रीढ़ की हड्डी के बाईं ओर से टकराकर फ़स गई , जिसकी वजह से तत्काल ही कमर के नीचे के भाग नें काम करना बंद कर दिया ।
फेफड़े में गोली लगने से फेफड़ा फट गया , जिसकी वजह से भारी मात्रा में खून का रिसाव हुआ ।
डॉक्टर शैलेंद्र राजपूत एवं डॉक्टर के के वर्मा ने बताया वही गोली नें आगे लिवर को चोट करते हुए पित्त की थैली एवं खाने की थैली के निचले भाग को फाड़ दिया, जिसकी वजह से पेट में भी भारी मात्रा में खून व एसिड का रिसाव हुआ ।गोली की तीव्रता के कारण छाती से रीढ़ की हड्डी तक लगभग 5 से 6 अंगों में गंभीर चोट पहुँची है । इन अंगों की चोट की वजह से ही छाती और पेट में इन्फेक्शन फैला हुआ है । इसी इन्फेक्शन की वजह से धीरे धीरे शरीर के महत्वपूणज़् अंग जैसे किडनी, लिवर, फेफड़ा एवं मस्तक आदि ने काम करना बंद कर दिया है