JABALPUR NEWS- उखरी सड़क हादसे में तीसरी मौतः बेटा-बहू के बाद मां ने भी दम तोड़ा… वीडियो…देखें….
जबलपुर, यशभारत। विजय नगर के उखरी तिराहे पर हुए सड़क हादसे में आज शुक्रवार को तीसरी मौत हो गई। बेटा-बहू के बाद मां ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे से पूरा शर्मा परिवार बिखर गया। इकलौते बेटे-बहू की मौत का गम अभी भूले भी नहीं थे कि शर्मा परिवार को उस वक्त झटका लगा जब शुक्रवार को हादसे में घायल हुई 62 साल की पूनम शर्मा की मौत खबर आई। सड़क हादसे ने पूरे शर्मा को ब्रजघात दिया है, चित-परिचित और चाहने वालों को आंसू थम नहीं रहे हैं। लगातार मौत की खबर मिलने से रिश्तेदार भी दुखी है।
मालूम हो कि संजीवनी नगर श्री परिसर निवासी महेश कुमार शर्मा (63) रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी , वह बुधवार की रात पत्नी पूनम शर्मा (60), बेटे मोहित शर्मा (36) और बहू सपना शर्मा (32) के साथ अपने परिचित के यहां विजय नगर गए थे। चारों अपनी इयोन कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 2760 में सवार होकर वापस लौट रहे थे। कार को मोहित चला रहा था और सपना सामने बाजूवाली सीट पर बैठी थी। महेश और उनकी पत्नी पूनम पीछे की सीट में बैठे थे। वे विजय नगर की ओर से कछपुरा की ओर जा रहे थे। उनकी कार आदि प्लाजा के सामने से आगे बढ रही थी, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीडी 6033 यादव कालोनी की ओर से विजय नगर की ओर जा रही थी। जो डिवाइडर से टकराकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी सड़क पर जा रही इयोन कार में जा घुसी। कार चला रहे मोहित ने बचने का प्रयास किया, लेकिन स्कार्पियो इतनी तेज थी कि वह कार में टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। घटना में कार ड्राइवर साइड की ओर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्कार्पियो भी सड़क से नीचे उतर गई थी।