JABALPUR NEWS-डाइट में शिक्षकों के ऊपर गिरा छज्जा: जर्जर भवन में हो रहा था टीचरों का प्रशिक्षण, बाल-बाल बचे शिक्षक
जबलपुर, यशभारत। डाइट प्रशिक्षण संस्थान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रशिक्षण ले रही दो शिक्षकों पर छज्जा गिर गया। गनीमत ये रही है कि समय रहते हुए दोनों शिक्षक कमरे से बाहर निकल आए। छज्जा गिरने के बाद शिक्षकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जर्जर भवन होने के बाबजूद प्रशिक्षण लिया जा रहा है। इसमें शिक्षा विभाग और डाइट प्रशिक्षण संस्थान अधिकारियों की लापरवाही है।
बताया जा रहा है कि डाइट में प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर अम्रता कोरी,ज्योति ठाकरे, के ऊपर प्रशिक्षण भवन का लेंटर गिर गए,उन्हें शिक्षकों ने बचा लिया। शिक्षकों ने कहा कि डाइट प्राचार्य शशि वाला झा की लापरवाही के कारण जर्जर भवन की मरम्मत नहीं हो पा रही है। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अटल उपाध्याय ने आरोप लगाया कि स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के नाम पर परेशान करने वाले जिले के अधिकारी अपने कार्यालयों की ही मरम्मत नहीं करा पा रहे। अव्यवस्थाओं के बीच चल रहे प्रशिक्षण में दूर दूर से आने वालों को खाने,चाय और नाश्ते की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं कि गई है। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संरक्षक योगेंद्र दुबे,जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ,विश्वदीप पटेरिया, प्रसांत सोंधिया, मुकेश मरकाम,प्रदीप पटेल ने लेंटर गिरने की जांच कर दोसी अधिकारियों पर कड़ी कायज़्वाही की मांग की है।