जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- शहपुरा बगरई में शिक्षक दंपत्ति-सरपंच विवाद: महिला समूह अध्यक्ष ने कहा शिक्षिका को बच्चों के पहले खाना चाहिए, शिक्षक ने कहा घपले की आरटीआई का शक परिवार पर

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत बगरई में सरपंच और शिक्षक दंपत्ति के बीच जमकर विवाद हुआ। एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए। स्कूल में खाना बनाने वाली महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष का आरोप है कि शिक्षक दंपत्ति को बच्चों के पहले खाना चाहिए है। किसी भी वक्त चाय बनाने के लिए कहा जाता है। दोनों से समूह की महिलाएं परेशान हो चुकी है। इधर शिक्षक दंपत्ति का कहना है कि पंचायत में रोजगार सहायक सचिव द्वारा लाखों रूपयों का गबन किया है जिसकी आरटीआई गांव के किसी व्यक्ति ने लगाई लेकिन उसका शक परिवार पर किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बगरई माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण करने पंचाचत सरपंच उमेश जायसवाल पंचों के साथ पहुंचे थे इसी दौरान स्कूल की शिक्षिका मीना राय और उनके पति राम जी की सरपंच और पंचों से कहासुनी हो गई। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में झड़प होने वाली थी लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर विवाद टाल दिया।

इसके बाद सरपंच उमेश जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है, बच्चों को गंदा पानी पिलाया जा रहा है इसी की जानकारी लेने जब स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका मीना राय आग बबूला हो गई और मारने दौड़ी। शिक्षक रामजी राय का कहना है कि रोजगार सहायक सचिव ने लाखों रूपयों का गबन किया है जिसकी आरटीआई गांव किसी श्रीपाल ने लगाई है। सभी को शक है कि यह काम उनके पिता ने कराया है जबकि पिता जी का गांव से कोई लेना-देना नहीं है।

 

इनका कहना है

11 13
स्कूल की व्यवस्था भगवान भरोसे हो चुकी है। गांव के रामजी राय और शिक्षिका मीना राय द्वारा अभद्रता की गई, झूमा झपटी की नौबत तक आ गई थी।
उमेश जायसवाल, सरपंच बगरई

14 7

शिक्षिका मीना राय को बच्चों के पहले खाना देना पड़ता है इनके द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। किसी भी चाय बनाने को कहा जाता है।
अनीता बर्मन, स्व सहायता समूह अध्यक्ष

15 10

सारे आरोप निराधार है, आपसी दुश्मनी निकालकर मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम किया जा रहा है। कुछ भी घटना होती है हम लोगों का नाम सबसे पहले आता है।

रामजी राय, शिक्षक

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button