जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- बरगी में दो शराब दुकानों में डेढ़ लाख की लूटः बका और चाकू से गद्दीदार और आहाता कर्मी पर हमला

जबलपुर, यशभारत। बरगी की दो शराब दुकानों में मंगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब 4से 5 युवकों ने बका और चाकू की दम पर दुकानों को लूट लिया। घटना में गद्दीदार और एक अहाता कर्मी घायल हुआ है। घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है। लुटेरे दोनों दुकान से करीब डेढ़ लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर सीसीटीवी फुटेज देखकर मामला कायम कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी।
बरगी पुलिस ने बताया कि सूचना मिली हाईवे स्थित शराब दुकानों को कुछ युवकों ने लूट लिया है। मौके पर पहंुचे थे दुकानदारों ने बताया कि रात करीब 11 बजे कुछ युवक आए और शराब लेकर चले गए। इसके बाद युवक मंुह में सफेद गमछा बांधकर दुकान के अंदर घुस गया और बका से हमला करने लगा। दुकान कर्मियों ने कुर्सी अड़ाकर अपनी जान बचाई और दुकान से बाहर हो गए। युवक ने बका की दम पर दुकानों में रखा करीब डेढ़ लाख रूपए लेकर फरार होगए।
